किसानों द्वारा ‘पंजाब बंद’ के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन लखोवाल और सिधुपुर द्वारा खरड़ बस स्टैंड पर धरना देकर चक्का जाम किया। इसे देखते हुए पंजाब से चंडीगढ़ या मोहाली आने वाली गाड़ियों को वापस लौटाया जा रहा है।
खरड़-मोहाली देसुमाजरा के पास भी किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर रोक दिए हैं और रोड जाम कर दिया है। इसके चलते जालंधर से चंडीगढ़ आने वाले वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है। इस बीच, कई वाहन दाऊ गांव से होकर न्यू सनी एन्क्लेव से गुजर रहे हैं।
खरड़ बस स्टैंड पर सुबह से ही किसान ट्रॉलियां भरकर पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए, जिला अध्यक्ष दविंदर सिंह देह कलां जसपाल सिंह नियामियां, अमनदीप सिंह अमू सैनी ने कहा कि चक्का जाम शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लागू नहीं करती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal