श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में स्मृति कार्यक्रमों की शृंखला मंगलवार को संपन्न हो गई। पंजाब सरकार ने इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन बड़े स्तर पर किया। इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं की गईं।
अगले साल भी श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर ही गुरु साहिब का 351वां राज्य स्तरीय शहीदी दिवस मनाने की बात सीएम ने कही। इसी दौरान पंजाब में स्थित तीनों तख्त साहिबों के आध्यात्मिक गलियारों को पवित्र नगरी का दर्जा भी मिला। इन फैसलों के साथ जहां आम आदमी पार्टी सूबे में अपनी पंथक पकड़ मजबूत कर रही है, वहीं इसके जरिये साल 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी वापसी के लिए रोडमैप भी बना रही है।
पंजाब की सियासत में पंथक एजेंडों की अहम भूमिका है। अभी तक शिरोमणि अकाली दल ही पंथक सियासत में अपना बड़ा असर रखता था लेकिन पहली बार सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने पौने चार साल के कार्यकाल में पंथक सियासत में अपनी नींव को मजबूत करने की कोशिश की है।
सरबत दा भला एकत्रता कार्यक्रम के दौरान श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र भूमि पर जहां साल 2027 में फिर आप की जीत और भगवंत मान की मुड़ सरदारी के लिए अरदास की गई, वहीं मंच से आप के संयोजक केजरीवाल ने मान सरकार की उपलब्धियों को संगत के सामने रखा। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप सरकार ने विकासात्मक विजन के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर राजनीति की है। आज सूबे में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बेहतरीन हुआ है।
पहली सरकारों में सिफारिशों पर सरकारी नौकरी मिलती थी मगर आज मेरिट के आधार पर युवाओं को रोजगार मिल रहा है। सूबे में 90 प्रतिशत आबादी को मुफ्त बिजली मिल रही है और 70 साल बाद सिंचाई के लिए आखिरी टेल तक नहरी पानी पहुंचा है। केजरीवाल ने संगतों के समक्ष हाथ जोड़कर कहा कि आप सरकार पंजाब में पैसे कमाने नहीं बल्कि पुण्य कमाने आई है। हम यहां कोठियां बनाने नहीं, संगतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं इसलिए हम गुरुओं व संगतों से पंजाब की खुशहाली, तरक्की व आप की चढ़दी कलां का आशीर्वाद चाहते हैं।
मंच से केजरीवाल और मान ने संगत को साधते हुए उन्हें इस बात का अहसास करवाने की कोशिश की कि आम आदमी पार्टी सूबे में सिर्फ राज करने नहीं बल्कि पंथ की सच्ची सेवा करने का जज्बा लेकर आगे बढ़ रही है।इस दौरान मंच पर मौजूद शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस, सांसद मलविंदर कंग, पर्यटन मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भी संगत को परमात्मा का रूप बताते हुए उनसे सदैव उनकी सेवा में हाजिर रहने का आशीर्वाद मांगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal