लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी पुराने नेताओं और रूठों को मनाने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो पंजाब में प्रदेश इकाई ने पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर से मुलाकात करके उन्हें पार्टी में वापस लाने की कवायद तेज कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सुच्चा सिंह छोटेपुर से मुलाकात की है और उन्हें पार्टी में वापस आने का निवेदन किया है. 2 साल पहले रिश्वत का आरोप लगाकर सुच्चा सिंह छोटेपुर को आम आदमी पार्टी ने निकाल दिया गया था.
छोटेपुर ने पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी एक नई पार्टी बना ली थी. आप सूत्रों का दावा है कि जल्दी ही छोटेपुर की आम आदमी पार्टी में वापसी होगी और इस का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा.
दरअसल आम आदमी पार्टी पंजाब में लगातार टूट और बगावत से गुजर रही है. हाल ही में पंजाब विधानसभा में पूर्व नेता विपक्ष सुखपाल खैरा समेत चार अन्य आम आदमी पार्टी विधायकों ने मिलकर एक नया धड़ा बना लिया है. वही विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही कई नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ चुके हैं, तो घुगी जैसे कई नेताओं ने चुनाव के बाद पार्टी से नाता तोड़ लिया.
इसकी शुरुआत पार्टी ने सुच्चा सिंह छोटेपुर से की है जो पंजाब में पार्टी के पूर्व प्रमुख भी थे और अब जल्द ही आम आदमी पार्टी में उनकी घर वापसी हो सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal