पंजाब के लोगों के लिए मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब और चंडीगढ़ में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पंजाब के 17 जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, मनसा, संगरूर, रूपनगर और मोहाली शामिल हैं। फिलहाल इन जिलों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है और यहां का मौसम शुष्क रहेगा।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के औसत अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री और चंडीगढ़ के तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, राज्य में यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। पंजाब में सबसे अधिक तापमान आनंदपुर साहिब में 22.2 डिग्री दर्ज किया गया है। बाकी सभी जिलों का तापमान इससे कम है। लोगों को सुबह-शाम भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग के अनुसार 11 से 13 दिसंबर को जिला जालंधर, पटियाला और होशियारपुर जैसे जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी रहेगी। विभाग का कहना है कि केंद्रीय पंजाब में ठंडी लहर धीरे-धीरे तेज होगी। वहीं विभाग द्वारा लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। यानी सुबह और रात के समय बाहर जाने से परहेज करे। सड़कों पर फोग लाइट के इस्तेमाल की बात कही गई है, ताकि हादसों से बचा जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal