जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी का चार्ज संभाल रहे आईएएस अफसर अंकुरजीत सिंह को अब शहीद भगत सिंह नगर का डीसी का कार्यभार, एसएएस नगर निगम कमिश्नर टी बेनिथ को बरनाला का डीसी और एसएएस नगर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विराज श्यामकरण तिड़के को मालेरकोटला का डिप्टी कमिश्नर का कार्यभार सौंपा गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पंजाब सरकार में प्रशासनिक फेरबदल लगातार जारी है। सोमवार देर शाम मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने प्रदेश के चार जिलों के डिप्टी कमिश्नरों सहित आठ आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें मोहाली की डीसी आशिका जैन भी शामिल हैं।
फरीदकोट के डीसी विनीत कुमार को अब पंजाब स्टेट वेयर हाउसिंग काॅरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार सौंपा गया है। इसी तरह बरनाला की डीसी पूनमदीप कौर को अब फरीदकोट का डीसी नियुक्त किया गया है। होशियारपुर की डीसी कोमल मित्तल को अब मोहाली का डीसी और एसएएस नगर की डीसी आशिका जैन को डीसी होशियारपुर लगाया गया है। आईएएस अधिकारी परमिंदर सिंह पाल सिंह को एसएएस नगर का निगम आयुक्त का कार्यभार सौंपा है।
जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी का चार्ज संभाल रहे आईएएस अफसर अंकुरजीत सिंह को अब शहीद भगत सिंह नगर का डीसी का कार्यभार, एसएएस नगर निगम कमिश्नर टी बेनिथ को बरनाला का डीसी और एसएएस नगर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विराज श्यामकरण तिड़के को मालेरकोटला का डिप्टी कमिश्नर का कार्यभार सौंपा गया है।
इससे पहले सरकार ने बीते शुक्रवार को सात जिलों के एसएसपी सहित 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था। इन ट्रांसफर में एजीटीएफ के एआईजी गुरमीत चौहान का भी ट्रांसफर किया गया था, लेकिन सरकार ने अपने आदेश वापस लेते हुए दोबारा उन्हें यह चार्ज सौंप दिया है। उन्हें फिरोजपुर का एसएसपी लगाया गया था।
भ्रष्टाचार मामले में सीनियर आईएएस ऑफिसर के खिलाफ विभागीय जांच
मान सरकार में करीब ढाई साल तक टॉप पोजिशन पर रहने वाले एक सीनियर आईएएस ऑफिसर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि इस सीनियर आईएएस ऑफिसर ने अपनी टॉप पोजिशन का प्रयोग करते हुए कुछ ऐसी फाइलों पर हस्ताक्षर किए, जो कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के संकेत दे रहे हैं।
ऐसे में इस आईएएस ऑफिसर की जांच अब मुख्य सचिव केएपी सिन्हा की ओर से कराई जा रही है, आने वाले दिनों में मान सरकार इस आईएएस अफसरों पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है। मान सरकार इससे पहले भी बड़े स्तर पर सरकार में फेरबदल कर चुकी है।