पंजाब में पड़ेगी रिकार्ड तोड़ ठंड: मौसम विभाग ने जारी की नई भविष्यवाणी

पंजाब में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है और हल्की-हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी की है कि इस बार राज्य में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार भयंकर ठंड और घनी धुंध पूरे उत्तर भारत को प्रभावित कर सकती है। इसलिए लोगों को पहले से ही अपनी तैयारी कर लेनी चाहिए और रजाइयां, कंबल और मोटी जैकेटें खरीद लेनी चाहिए।

विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर और जनवरी महीनों में ठंड ज्यादा रहेगी, जिसका मुख्य कारण ला नीना है। ला नीना प्रशांत महासागर में समुद्री सतह के असामान्य तापमान के कारण होती है, जिससे भू-स्थलीय क्षेत्र में औसत से अधिक ठंडा पानी और तेज पूरब की हवाएं चलती हैं। पंजाब में तापमान धीरे-धीरे कम हो रहा है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर महसूस हो रहा है, इसलिए लोग हल्की जैकेट या शॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिन के समय मौसम सुहावना बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों में राज्य का सबसे अधिक तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो बठिंडा में रिकॉर्ड किया गया। आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम सुखद और तापमान कम रहने का अनुमान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com