पंजाब में अपने शिखर की ओर बढ़ रहा कोरोना वायरस सारे एहतियात और नियंत्रण के प्रयासों के बावजूद 2000 लोगों की जान लेने के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है। सोमवार को इस वायरस ने सूबे में 61 और मरीजों की जान ले ली। इसके साथ ही इससे मरने वालों की संख्या 1923 हो गई है।
उधर, राज्य के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल 16640 एक्टिव केस वाले मरीजों में 619 की हालत अत्यंत नाजुक है। इनमें 534 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 75 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसी दौरान, राज्य में सोमवार को कोरोना के 2110 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ राज्य में कोरोना से प्रभावितों की कुल संख्या 65583 हो गई है। सोमवार को कुल 19172 लोगों के सैंपल लिए गए। बीते 24 घंटे के दौरान 1565 मरीजों के स्वस्थ होने की भी खबर है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को मोहाली में 15, लुधियाना में 10, पटियाला में 7, मोगा में 5, होशियारपुर में 4, जालंधर, रोपड़ व नवांशहर में 3-3, अमृतसर व फतेहगढ़ साहिब में 2-2, बरनाला, गुरदासपुर, कपूरथला, मुक्तसर, तरनतारन, बठिंडा व फरीदकोट में 1-1 मरीज की मौत हो गई।
इस दौरान जो 2110 नए केस दर्ज हुए, उनमें लुधियाना में 338, जालंधर में 210, मोहाली में 176, अमृतसर में 157, पटियाला में 137, गुरदासपुर में 128, मुक्तसर में 126, रोपड़ में 115, बठिंडा में 106, पठानकोट में 96, होशियारपुर में 86, कपूरथला में 74, फाजिल्का में 60, फरीदकोट में 59, फिरोजपुर में 46, संगरूर में 45, मानसा में 31, मोगा में 26, बरनाला व फतेहगढ़ साहिब में 25-25, नवांशहर में 23, तरनतारन में 17 नए केस दर्ज किए गए हैं। इन सभी केसों में, 595 केस पहले से पॉजिटिव मरीजों के करीबी संपर्क वाले लोगों के हैं जबकि 1326 केस कोरोना के बिल्कुल नए मामले हैं।
तरनतारन में 24 घंटों के दौरान 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। जिले में कोरोना के अब एक्टिव केस 272 हो गए हैं। संक्रमितों में मुरादपुरा, अमृतसर से संबंधित दो सरकारी कर्मचारी, बूह हवेलियां, हरिके पत्तन, गोइंदवाल साहिब, सरहाली कलां, चोहला साहिब, सरां तलवंडी, उप्पल के लोग शामिल हैं।