पंजाब में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हो रहा है। 10 दिनों में मौतों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। नए संक्रमित मरीजों की संख्या भी 1000 से नीचे आ गई है।

गुरुवार को प्रदेश में 15 जिलों में 29 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। संक्रमण के नए मामले 930 दर्ज किए गए। अब तक सूबे में 3741 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक पंजाब में संदिग्ध मामलों की संख्या 2053875 पहुंच गई है, जिनमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 121716 दर्ज की गई है।
107200 लोग ठीक हो चुके हैं। सांस लेने में परेशानी होने पर 228 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 42 लोगों की हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है।
संक्रमण से मौतों के मामले में लुधियाना अभी भी नंबर वन बना हुआ है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 790 लोग संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं। जालंधर में 425 और पटियाला में 347 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं।
गुरुवार को 29 मौतों में फरीदकोट में 5, गुरदासपुर में 3, जालंधर में 3, बरनाला में 2, फिरोजपुर में 2, कपूरथला में 2, लुधियाना में 2, पटियाला में 2, रोपड़ में 2, अमृतसर में 1, फतेहगढ़ साहिब में 1, फजिल्का में 1, मानसा में 1, पठानकोट में 1, तरनतारन में 1 शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal