पंजाब में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में जालंधर में प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जालंधर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। शनिवार को डीसी घनश्याम थोरी ने यह आदेश जारी किया।
डीसी ने कहा कि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी थम नहीं रहे हैं। चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव केस स्कूली बच्चों में सामने आ रहे हैं।
शुक्रवार को भी स्कूलों में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए थे, जिसमें 61 विद्यार्थियों सहित 177 नए केस रिपोर्ट किए गए थे। इससे पहले गुरुवार को पांच महीने बाद जालंधर में कोरोना का सबसे बड़ा अटैक हुआ था। एक साल में पहली बार जालंधर में एक साथ 79 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आए थे। इनमें 13 शिक्षक भी शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
