केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब दौरे पर हैं। मंत्री शिवराज चौहान मोगा पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों के साथ मंजे पर बैठकर खाना (नाश्ता) खाया। यहां वे किसानों और मनरेगा में काम करने वाले लोगों से बातचीत करेंगे। शिवराज चौहान मोगा के गांव रनशिह कलां में किसानों को सम्मानित भी करेंगे। इसके साथ ही दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं को ग्राउंड पर उतारने के लिए चर्चा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री के साथ पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत अन्य पार्टी के नेता भी मौजूद हैं। शिराज चौहान के साथ कई युवा फोटो खिंचवाते भी नजर आए। इतना ही नहीं शिवराज चौहान ने युवाओं के कंधे पर हाथ कर फोटो करवाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal