पंजाब में और बढ़ेगी ठंड, अलर्ट पर ये 7 जिले

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, विभाग द्वारा राज्य में ठंड और बढ़ने के आसार है। वहीं विभाग ने राज्य के 7 जिलों अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में आज धुंध की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में सप्ताह के अंत में बारिश की संभावना बन रही है। इसी क्रम में पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। पड़ोसी राज्यों में बारिश होने की संभावना अधिक है और उसका असर पंजाब के मौसम में भी देखने को मिलेगा। बारिश से मौसम में सुधार होने की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं पंजाब में हल्की बारिश के बाद ठंड में बढ़ौतरी होगी। वहीं बन रहे हालातों के बीच एक सप्ताह के अंदर-अंदर राज्य के शहरों का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरेगा। वेस्ट हिमालय की तरफ वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। जिसके चलते आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। अगर बर्फबारी होती है तो मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ जाएगी।

बता दें कि राज्य की हवा में प्रदूषण होने के चलते ठंड पढ़ने में रूकावट पड़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश होने के बाद ही मौसम खुलेगा जिसके बाद ठंड का असल रंग देखने को मिलेगा। फिलहाल AQI में प्रदूषण ने धावा बोला हुआ है जिसके चलते टमघोंटू हवाओं ने सांस लेना मुश्किल कर रखा है। ऐसे में लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com