दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने गुरुवार को यहां अपना मुकाबला आसानी से जीता, जिससे पंजाब पैथर्स ने बांबे बुलेट्स को 5-2 से हराकर बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैरीकॉम ने रियो ओलंपिक-2016 कांस्य पदक विजेता इंग्रीड लोरेना को 5-0 से हराया।

मनोज कुमार की पुरुषों के 69 किग्रा भार वर्ग में मुंबई के नवीन बोरा के हाथों हार ने पंजाब को झटका लगा था, लेकिन मेरीकोम ने उसे शानदार वापसी दिलाई। इससे पहले पंजाब पैंथर्स के अब्दुल मलिक खालाकोव और पीएल प्रसाद ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
युवा ओलंपिक चैंपियन अब्दुल मालिक ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कविंदर बिष्ट को हराया। पीएल प्रसाद ओडिशा वॉरियर्स के खिलाफ पहले मैच में हार गए थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने अनंत चोपाड़े को हराकर वापसी की। बुधवार को गुजरात जाइंट्स ने ओडिशा वॉरियर्स को 5-2 से हराया था।
गुजरात के लिए सरिता देवी, मोहम्मद हुसामुद्दीन, अमित पंघल, राजेश नरवाल और आशीष कुमार ने अपने-अपने मुकाबले जीते थे। ओडिशा के लिए जेखांगीर राखमानोव और नमन तंवर ही मुकाबला जीतने में सफल रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal