जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अड्डा खुड्डा नजदीक एक दुर्घटना में चार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात प्रभावित हुआ।
जानकारी के मुताबिक, जालंधर से पठानकोट जा रहे 2 टिप्परों में से एक अचानक अनियंत्रित हो गया और दूसरे टिप्पर को अपनी चपेट में ले लिया, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही इंडिगो कार पर पलट गया। जालंधर से पठानकोट जा रही पंजाब रोडवेज की बस भी इन टिप्परों से टकरा गई।
गनीमत रही कि बस में सवार यात्री और इंडिगो कार के यात्री बाल-बाल बच गए। एक टिप्पर चालक को मामूली चोटें आईं, जिसे मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा बल की टीम ने सरकारी अस्पताल टांडा पहुंचाया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी बहाल कर दिया गया। इस संबंध में टांडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal