काउंटर इंटेलिजेंस ने सरहिंद के पास से 2.8 किलोग्राम आईईडी पकड़ा। इसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल था।
काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर ने जर्मनी में बैठे आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी व लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को 1.6 किलो आरडीएक्स व एक रिमोट कंट्रोल के साथ सरहिंद (फतेहगढ़ साहब) से गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पंजाब में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।
अधिकारियों के मुताबिक फिरोजपुर काउंटर इंटेलिजेंस को इनपुट मिला था कि आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी के गुर्गे जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर पंजाब का माहौल खराब कर सकते हैं। अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए दोनों लगातार ठिकाने बदल रहे हैं। इनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ भी है।
काउंटर इंटेलिजेंस ने सरहिंद के पास से आरोपी जग्गा सिंह व मनजिंदर सिंह को दबोच लिया है। इनके पास से एक 2.8 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ है। यह आरडीएक्स पाकिस्तान से पहुंचा है। सुरक्षा एजेंसियां आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ कर रही हैं ताकि पता चल सके कि किस इलाके में आरडीएक्स पहुंचा और किसने डिलीवरी दी।
गौरतलब है कि पहले पकड़े गए टिफिन बम फिरोजपुर और जलालाबाद से सटी भारत-पाकिस्तान की सीमा की तरफ से आए थे। टिफिन बम से जलालाबाद की सब्जी मंडी में विस्फोट किया गया था, इसमें आरोपी की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने बाकी के आरोपी फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव चांदी वाला और जलालाबाद से काबू किए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal