पंजाब सरकार ने 10 और 11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुला लिया है जिसे लेकर रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें बेअदबी पर सख्त सजा को लेकर बिल को मंजूरी देने की तैयारी की जाएगी। पंजाब सरकार ने 10 और 11 जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुला लिया है जिसे लेकर रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।
कैबिनेट में मंजूरी के बाद इस बिल को विधानसभा में मंजूरी दी जा सकती है। अधिसूचना के अनुसार दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान 11 जुलाई को बेअदबी को लेकर यह बिल पेश किया जा सकता है। सरकार कानूनी विशेषज्ञों की राय लेने के बाद यह बिल तैयार कर रही है।
यह भी पढ़े – चातुर्मास के दौरान रोजाना करें तुलसी पूजन, खुश होंगे भगवान विष्णु
पंजाब विधानसभा की तरफ से इस साल दूसरी बार स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है। इससे पहले पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था तब भी पंजाब सरकार ने मई में विशेष सत्र बुलाया था।
इसी तरह सोमवार को कैबिनेट की बैठक में उद्योगपतियों को राहत देने के लिए भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले पिछली बैठक में भी कैबिनेट ने औद्योगिक प्लॉट हस्तांतरण नीति को मंजूरी दी गई थी जिसके तहत औद्योगिक प्लॉटों पर अब होटल, अस्पताल, बैंक्वेट हॉल और हॉस्टल बना सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal