पंजाब में कांग्रेस सरकार ने लोगों से ठगी मारकर पंजाब की सत्ता हासिल की है। पूर्व अकाली-भाजपा सरकार ने लोगों के लिए जो भलाई स्कीमें व विकास कार्य शुरू किए थे उन्हें कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया है। यह बात पूर्व विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने वीरवार को भाजपा कार्यालय में बैठक करते हुए कही।ज्याणी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुछ ही महीने के राज में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा श्री गुटका साहिब की शपथ उठाकर पंजाब को तरक्की की तरफ लेकर जाने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस के करीब दस माह के राज में पंजाब का विकास ठप्प हो गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर फार्म भरवाकर और किसानों से कर्ज माफ करने की बात कहकर उनकी कीमती वोट हासिल की, जोकि सरासर पंजाब की जनता के साथ लूट है, क्योंकि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया और लोगों से लिखित रूप में फार्म भरवाकर सीधे रूप में धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अब तक के 297 दिनों के राज में 314 किसानों ने आत्महत्या की है।