पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार (28 जून) को बड़ा एलान करते हुए राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है।
हालांकि इस पर अंतिम निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा किसी भी समय जारी किए जाने वाली नई गाइडलाइन के अधीन ही होगा।
बता दें कि शनिवार को फेसबुक लाइव के दौरान सीएम से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षा रद्द करने के फैसले के बारे में सवाल पूछा गया था।
जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिक्षा विभाग के वाइस चांसलर के साथ मीटिंग करेंगे और इस मामले में यूजीसी से दिशानिर्देश लेंगे। उसके अनुसार ही अंतिम फैसला दो-तीन दिनों के अंदर किया जाएगा।
यह सवाल गुरदासपुर के एक विद्यार्थी की तरफ से श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के इम्तिहानों को रद्द करने के बारे में पूछा गया था। हालांकि इस मामले में सीएम अमरिंदर सिंह ने एक दिन बाद ही परीक्षा स्थगित करने का फैसला ले लिया।