पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल, उन्होंने पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह को लेकर दिए गए एक बयान में कथित तौर पर जातिवादी टिप्पणी की थी, जिसके बाद कपूरथला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस एफआईआर के बाद राजा वड़िंग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जानकारी के अनुसार, यह एफआईआर पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू की शिकायत पर दर्ज की गई है। राजा वड़िंग के बयान के बाद धार्मिक संगठनों ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज कर दी थी।

जानें क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि राजा वड़िंग ने तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान एक जनसभा में मृत गृह मंत्री बूटा सिंह के बारे में जातिवादी टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद उन्हें एससी आयोग ने नोटिस जारी कर तलब किया था। हालांकि, राजा वड़िंग ने इस पूरे मामले पर माफी मांगते हुए स्पष्टीकरण भी दिया था। अब इस पूरे विवाद पर कपूरथला पुलिस थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com