अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एन.आर.आई. को गिरफ्तार किया गया है।एयरपोर्ट पर जब एन.आर.आई. के सामान की तलाशी ली तो सी.आई.एस.एफ. ने बैग से 9 एम.एम. की 15 गोलियां बरामद की हैं जिसके एन.आर.आई. को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार एन.आर.आई. अपने गांव गुरदासपुर में आया था।
एन.आर.आई. की पहचान अमरदीप सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी न्यूजर्सी के रूप में हुई है। एन.आर.आई. अमेरिका जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था।
वहीं बताया जा रहा है कि तलाशी दौरान गोलियां मिलने के बाद अमरजीत सिंह की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। तबीयत में सुधार होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटेगी कि उसके पास ये 9 एम.एम. की गोलियां कहां से ली हैं। सी.आई.एस.एफ. अधिकारियों की शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal