न्यूयॉर्क में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; भारतीय समेत कई लोगों की मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पुलिस ने बताया कि नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क शहर लौट रही एक टूर बस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

पेम्ब्रोक के पास I-90 पर हुई इस दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, जो बफेलो से लगभग 25 मील (40 किलोमीटर) पूर्व में है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा ली गई तस्वीरों में एक बस हाईवे से थोड़ी दूर पलटती हुई दिखाई दे रही है। इस  हादसे में कुछ भारतीय नागरिकों की भी मौत हुई है। 

हादसे पर पुलिस ने दी पूरी जानकारी

न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के प्रवक्ता, ट्रूपर जेम्स ओ’कैलाहन ने कहा कि इस समय, कई लोगों की मौत, कई लोगों के फंसने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। कई एम्बुलेंस और मेडिकल हेलीकॉप्टरों ने दुर्घटनास्थल से मरीजों को निकाला।

मेडिना के पॉवेल स्टीफंस ने दुर्घटनास्थल से गुजरने के बाद द बफलो न्यूज़ को बताया कि सड़क पर हर जगह शीशे बिखरे हुए थे और लोगों का सामान बिखरा हुआ था। सभी खिड़कियाँ टूट गई थीं।

राज्य पुलिस ने कहा कि बस में सवार ज़्यादातर यात्री भारतीय, चीनी और फ़िलिपीनो मूल के थे, और अधिकारियों ने आपातकालीन सहायता के लिए अनुवादकों को बुलाया था।

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक्स पर कहा कि उन्हें दुखद टूर बस दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है और उनका कार्यालय पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com