न्यूजीलैंड में हुए सड़क हादसे में भारतीय छात्रों की मौत

ऑकलैंड:  देश सहित विदेशों में भी इस समय सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान मान की हानि हो रही है। हाल में प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड में दो भारतीय छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। जिससे छात्रों के घर पर मातम छा गया है। यहां बता दें कि जो छात्र इस हादसे का शिकार हुए हैं उनमें से एक दिल्ली और पंजाब का है। 

यहां बता दें कि इस हादसे में जहां दो छात्रों की मौत हुई है वहीं एक अन्य छात्र बुरी तरह से घायल है। बताया जा रहा है कि जो छात्र घायल हुआ है वह भी पंजाब से ही है। वहीं इस हादसे में मृत हुए छात्रों में से एक की पहचान विक्रमजीत सिंह निवासी अमृतसर व दूसरे की मुकुल जगलान निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है। ये तीनों छात्र कार में सवार होकर मुकुल की बहन से मिलने गए थे।

गौरतलब है कि इस खतरनाक सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत हुई है और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। यहां हम आपको बता दें कि ये सभी छात्र कार से निकले थे और हादसे में मृत हुए मुकुल की बहन से मिलने जा रहे थे। बता दें कि मृत छात्र की बहन ऑकलैंड और हैमिल्टन के मध्य पड़ने वाले क्षेत्र टोपो वाइकाटो में रहती है। वहीं बहन से मिलने के बाद ये तीनों कार से वापस ऑकलैंड की तरफ लौट रहे थे और तभी ये हादसा हो गया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com