न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया है। टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने नया कमाल कर दिखाया है। टेलर के नाम अब न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 7172 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह कमाल कर दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर तीन रन हासिल करने के साथ ही उन्होंने फ्लेमिंग से सबसे ज्यादा टेस्ट रन को पीछे छोड़ दिया। 35 साल के टेलर ने 99वें टेस्ट मैच में 7174वां रन बनाते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला। पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट मैच खेलकर 7172 रन बनाए थे। इस मैच में उतरने से पहले टेलर के नाम 7152 रन थे और फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से वह 21 रन दूर थे।

न्यूजीलैंड की तरफ से 99वां टेस्ट मैच खेलने उतरे टेलर ने 174 पारियों में 46.28 की औसत से कुल 7174 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट मैचों में उनके नाम तीन दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड है। उनके नाम 290 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब रोस टेलर के नाम हो गया है। 99 टेस्ट में उनके नाम 7174 रन हो गए हैं। दूसरे नंबर पर 7172 रन के साथ पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं। पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम 6453 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com