सियासी लड़ाई अब पूर्वांचल पहुंच गई है. सबकी निगाहें एक ओर पीएम मोदी के संसदीय सीट वाराणसी तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सीट आजमगढ़ पर लगी है. अखिलेश के खिलाफ बीजेपी ने भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. ऐसे में आजमगढ़ का पूरा सियासी संग्राम यादव समुदाय के नेता और अभिनेता के बीच सिमट गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यादव और मुस्लिम समीकरण वाली इस सीट पर अखिलेश के राजनीतिक गणित को निरहुआ अपने फिल्मी करिश्मे से क्या बिगाड़ पाएंगे?