इस्राइली पीएम नेतन्याहू बुधवार सुबह इस्राइल के कट्टर सहयोगी पूर्व संयुक्त राज्य सीनेटर जो लेबरमैन (जिनकी मार्च में 82 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई) की स्मारक पर जाने के लिए तैयार थे। इस दौरान वाशिंगटन हिब्रू सभा के बाहर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की टी-शर्ट पर लिखा था, ‘यहूदियों का कहना है कि इस्राइल को हथियार देना बंद करो’।
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त संबोधन से पहले अमेरिकी पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की। वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल तक अनधिकृत व्यक्तियों की पहुंच पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही कैपिटल से दो ब्लॉक दूर यातायात को रोक दिया गया और पैदल चलने वालों व वाहनों को वापस भेज दिया। अधिकारियों ने लोगों और वाहन चालकों को सूचित किया कि वह अंदर नहीं जा सकते। इसके अलावा, कैपटिल बिल्डिंग और वाटरगेट होटल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जहां नेतन्याहू ठहरेंगे।
नेतन्याहू बुधवार सुबह इस्राइल के कट्टर सहयोगी पूर्व संयुक्त राज्य सीनेटर जो लेबरमैन (जिनकी मार्च में 82 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई) की स्मारक पर जाने के लिए तैयार थे। इस दौरान वाशिंगटन हिब्रू सभा के बाहर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की टी-शर्ट पर लिखा था, ‘यहूदियों का कहना है कि इस्राइल को हथियार देना बंद करो’।
आज के संबोधन के साथ नेतन्याहू ने चौथी बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसी के साथ वह यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल से आगे निकल जाएंगे, जिन्होंने अभी तक अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में सबसे अधिक भाषण दिए हैं। इससे पहले नेतन्याहू 1996, 2011 और 2015 में अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं।
वहीं, अमेरिका के नौ सीनेटरों के साथ ही दर्जनों हाउस सदस्यों ने नेतन्याहू के संबोधन का बहिष्कार करने का एलान किया है, उन्होंने गाजा में इस्राइल की कार्रवाई को नेतन्याहू के भाषण से दूर रहने का कारण बताया। संसद से अनुपस्थित रहने वालों में न्यूयॉर्क की अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज, मिशिगन की रशीदा तलीब, सीनेटर बर्नी सैंडर्स और सीनेट की प्रो टेम्पोर पैटी मरे शामिल हैं। वहीं, अन्य लोगों ने भी इस्राइली पीएम के संकटग्रस्त नेतृत्व की निंदा की।