राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश जी बिहार को संभालने में सक्षम नहीं हैं। बिहार में प्रति लाख आबादी पर केवल 77 पुलिसकर्मी हैं और नौकरी के लिए रिक्त पद नहीं भरे गए हैं।

हम जनता को हमें एक मौका देने के लिए कह रहे हैं, ताकि हम वो कर सकें जो मुख्यमंत्री 15 वर्षों में हासिल नहीं कर पाए। इस बार उनकी विदाई की गारंटी है।’
बिहार में दूसरे चरण के लिए कल यानी मंगलवार को मतदान होने हैं। ऐसे में दूसरे चरण के लिए प्रचार थमते ही सभी राजनीतिक पार्टियां तीसरे और अंतिम चरण की तैयारियों में पूरी शक्ति से जुट गई हैं।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में ताबड़तोड़ चार रैलियां की थीं। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उनपर तंज कसा है।
उनका कहना है कि यह डबल नहीं ट्रबल इंजन है। वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि राज्य में 60 प्रतिशत युवा हैं। उन्हें युवा का वोट चाहिए लेकिन नेता नहीं। इसके अलावा आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सीतामढ़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal