शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में निर्दोषों की गिरफ्तारी पर एतराज जताया है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन देकर निर्दोषों के खिलाफ फर्जी मुकदमे वापस लेकर उन्हें रिहा करने की मांग की।

कल्बे जवाद ने कहा कि 19 दिसंबर को जिन लोगों ने ङ्क्षहसा की उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन पुलिस निर्दोषों को गिरफ्तार कर रही है।
उन पर फर्जी मामले दर्ज हो रहे हैं। मुजफ्फरनगर में मदरसे में घुसकर पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया। यहां छात्रों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
कुछ छात्र अभी भी हिरासत में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे निर्दोष लोगों को परेशान न करने की मांग की। साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
