ईवीएम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठते रहे हैं. बैलेट पेपर का इस्तेमाल भी चुनाव में व्यापक तौर पर कर पाना आसान नहीं है. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) सत्या नडेला ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी एक ऐसे सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है जिसके माध्यम से सही तरीके से वोटिंग को रिकॉर्ड कर पाना आसान हो जाएगा. सत्या नडेला ने सोमवार रात को डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस सॉफ्टवेयर का नाम ‘इलेक्शन गॉर्ड’ रखा है. ऐसा माना जा रहा है कि 2020 में होने वाले अमेरिकन आम चुनावों में इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा.