यहां एक पति ने ससुर के सामने ही पत्नी से कह दिया- तलाक तलाक तलाक। पीडि़ता के पिता के मुताबिक, निकाह के दो माह बाद से ही बेटी को तीन लाख रुपये और बुलेट के लिए प्रताडि़त करने लगा था। मायके जाने के लिए भी रोक थी। नशे का इंजेक्शन लगाकर अश्लील वीडियो बनाता था। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन मुकदमे में मात्र दहेज उत्पीडऩ की धाराएं लगाई गई हैं।
निकाह के सात माह तक झेला ये सब
मामला मसौली थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी एक युवक का जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की युवती से सात माह पहले निकाह हुआ था। आरोप है कि निकाह के दो माह बाद से ही वह पत्नी को दहेज (तीन लाख रुपये और बुलेट बाइक) के लिए परेशान करने लगा। पीडि़ता के मुताबिक, नशे का इंजेक्शन लगाकर मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बनाता रहता था। विरोध पर मारता पीटता था। मायके जाने के लिए भी रोक थी। वहीं, पति को गुल मंजन की आदत का भी पता चला तो एतराज की आड़ में आए दिन मारना पीटना शुरू कर दिया।
ससुर के सामने ही पत्नी से बोला: तलाक-तलाक-तलाक
बीती 22 जुलाई को बेटी के पीटे जाने की सूचना मिलते ही पिता उसके ससुराल पहुंच गया। इसकी शिकायत की तो नाराज दामाद ने अपने ससुर के सामने ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। इसपर पीडि़ता के पिता ने थाने में तीन तलाक व दहेज के लिए प्रताडि़त करने की तहरीर दी।
पुलिस डालती रही पर्दा
उधर, पुलिस पूरे मामले पर पर्दा डालती रही और दोनों पक्षों में समझौते की बात कहकर प्रार्थनापत्र वापस लेने का राग अलाप रही थी। मामला मीडिया में आया तो आखिरकार पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा, लेकिन मुकदमे में केवल दहेज उत्पीडऩ का उल्लेख किया गया है।
क्या कहती है पुलिस ?
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि तीन तलाक का प्रकरण सिविल कोर्ट से जुड़ा है। तहरीर के आधार पर केवल दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज किया गया है और विवेचना के आदेश दे दिए गए हैं।