नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट होने से किया इनकार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट होने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह अपने पिता और पति के साथ आदियाला जेल में ही रहना पसंद करेंगी। जियो न्यूज ने बताया था कि जेल अधिकारी पिता-बेटी की जोड़ी को सिंहाला के रेस्ट हाउस में शिफ्ट करना चाहते हैं क्योंकि जेल में महिला कैदियों के लिए सुविधाओं की कमी है। हालांकि मरियम ने सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट होने से इनकार कर दिया।

लक्शरि की सभी सुविधाएं मौजूद

बता दें कि सोमवार को शरीफ, उनकी बेटी और दामाद सफदर ने भ्रष्टाचार के मामलों में फैसले के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में अपील की है और साथ ही जमानत पर रिहा होने की मांग भी की है। नवाज और उनके बेटे हुसैन और हसन पर भ्रष्टाचार के तीनों मामलों में आरोप लगाया गया है जबकि मरियम और उनके पति सफदर पर केवल एवेनफील्ड का मामला दर्ज है। शुरूआती मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सिंहाला में स्थित साफवत रेस्ट हाउस वहां के स्थानीय पुलिस परिसर में मौजूद हैं। अब इसे इस्लामाबाद का सब जेल भी घोषित कर दिया गया है। इसके साथ यह भी बताया गया था कि इस जेल को अच्छे से साफकर फूलों, चित्रों और तस्वीरों से सजाया है। इस रेस्ट हाउस में एसी, टीवी समेत लक्शरि की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। जियो न्यूज ने बताया है कि इस रेस्ट हाउस के अरेंजमेंट में कुल 20 लाख रुपये खर्च किये गए हैं।

मरियम को हुई है 7 साल की सजा
बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पिछले शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। तीनों को फिलहाल आदियाला जेल में रखा है, जहां उन्हें ‘बी’ क्लास की सुविधाएं मिल रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com