अक्टूबर महीने में कई गाड़ियां लॉन्च होने के बाद अब नवंबर महीने में कुछ महत्वपूर्ण लॉन्च होने जा रहे हैं। इस महीने जो गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं उनमें MPV, SUV और लग्जरी कार शामिल हैं। नवंबर महीने में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रोल्स-रॉयस अपनी कारें लॉन्च करने जा रही हैं।
महिंद्रा Y400
कब होगी लॉन्च – 19 नवंबर
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी (कोडनेम Y400) को 19 नवंबर 2018 को लॉन्च करने जा रही है। ऐसी अफवाहें भी फैल रही हैं कि महिंद्रा Y400 का इन्फर्नो नाम से जाना जाएगा, जो कि टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। सैंगयोंग रेक्सटन को छोड़कर महिंद्रा की Y400 अब तक की सबसे महंगी गाड़ी हो सकती है। यह एसयूवी सैंगयोंग G4 रेक्सटन का रिवर्क्ड वर्जन भी हो सकता है। इसमें 2.2 लीटर फोर-सिलेंडर, टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 187bhp की पावर जनरेट करेगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन से लैस होगा। कंपनी इस कार की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रख सकती है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा
कब होगी लॉन्च – 21 नवंबर
मारुति सुजुकी की नई जनरेशन अर्टिगा MPV का भी काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। इस बार कंपनी इसके डाइमेंशन, उस्थिति और प्रीमियम स्तरों को थोड़ा सा बढ़ाएगी। यह MPV हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जो स्विफ्ट में दिया गया है। इसके अलावा कार में नए फीचर्स जैसे टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, LED डेटाइम रनिगं लाइट्स और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ज्यादा व्हीलबेस दिया जाएगा। नई अर्टिगा में इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 103bhp की पावर देगा। यह इंजन सियाज फेसलिफ्ट में भी दिया गया है। वहीं, 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन भी दिया जाएगा जो 89bhp की पावर जनरेट करता है। कंपनी इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन का विकल्प देगी। इस कार की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।
रोल्स-रॉयस कल्लिनन
कब होगी लॉन्च – नवंबर महीने के अंत तक
इन दिनों अगर आप एक लग्जरी कार की बात कर रहे हैं तो रोल्स-रॉयस भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी कल्लिनन को लॉन्च करने जा रहा है। इस मॉडल को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था अब कंपनी इसे एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है। रोल्स-रॉयस कल्लिनन में 6.75 लीटर V12 इंजन दिया जाएगा, जो 563bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस कार की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रख सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal