नर्म और फूली इडली के लिए परफेक्ट घोल बनाने का ये है परफेक्ट तरीका....

नर्म और फूली इडली के लिए परफेक्ट घोल बनाने का ये है परफेक्ट तरीका….

– इडली के लिए चावल और उड़द दाल हमेशा चौड़े बर्तन में भिगाेएं.नर्म और फूली इडली के लिए परफेक्ट घोल बनाने का ये है परफेक्ट तरीका....अभी-अभी: UP में राम रहीम के समर्थकों का महा तांडव, शामली, हापुड़, बागपत में भी लगी धारा 144…

– इडली घोल के लिए हमेशा छोटे चावल इस्तेमाल करें.

– चावल भिगाेने से पहले इन्हें पानी से अच्छी तरह धोएं.

– घोल के लिए बिना छिलके वाली साबुत उड़द दाल लें. इसे भिगाेने से पहले पानी से सिर्फ एक बार धोएं.

– पानी में चावल भिगाेने के बाद ऊपर से थोड़े-से मेथी दाने छिड़क दें.

– दाल या चावल भि‍गाेने के दौरान इनको ढके नहीं.

– घोल बनाने के लिए चावलों को दरदरा (मोटा) पीसें.

– उड़द दाल को महीन (पतला) ग्राइंड करें.

– घोल में सेंधा नमक डालें.

– घोल में खमीर उठाने के लिए हमेशा चौड़े बर्तन का प्रयोग करें.

– घोल को गर्म जगह रखें. इसे खमीर के लिए तब तक रखें, जब तक घोल फूलकर बर्तन में दोगुना ऊपर न आ जाए.

– जब घोल में खमीर अच्छी तरह आ जाए. तो इडली बनाने से पहले इसमें दही और थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com