प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. मोदी यहां नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नया रायपुर पहुंच चुके हैं, यहां उन्होंने इंट्रीग्रेटड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया.
पिछले तीन साल में मोदी का यह पांचवा छत्तीसगढ़ दौरा है, सिर्फ दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ की उनकी यह दूसरी यात्रा है. गौरतलब है कि इस साल के अंत में यहां पर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
पीएम मोदी की सभा में आने वाले लोगों के लिए डेढ़ लाख भोजन पैकेट तैयार किए गए हैं. पैकेट में छह पूड़ी के साथ हलवा और अचार दिया जा रहा है. इतनी अधिक मात्रा में फ़ूड पैकेट तैयार करने का कार्य तीन जिलों रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में किया जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal