दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए नया फाइबर प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट टैरिफ पैक की कीमत 351 रुपये रखी है।

यूजर्स को इस जियो फाइबर प्लान में 50 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि यह रिचार्ज पैक जियो फाइबर पोर्टफोलियो का अब तक का सबसे सस्ता प्लान है। कंपनी को जियो फाइबर के लॉन्च के बाद यूजर्स से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, जिसके बाद इस पैक को ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने जोड़ने के लिए उतारा गया है। तो आइए जानते हैं यूजर्स को 351 रुपये वाले फाइबर पैक में किस तरह की सेवाएं मिलेंगी…
उपभोक्ताओं को जियो के मंथली रेंटल वाले प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड के साथ हर महीना 50 जीबी डाटा मिलेगा। अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उन्हें 10 एमबीपीएस से मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड को 1 एमबीपीएस कर दिया जाएगा।
इसके अलावा जियो यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। यूजर्स को यह प्लान जीएसटी के साथ कुल 414 रुपये में पड़ेगा। बेनेफिट्स की बात करें तो कंपनी उपभोक्ताओं को कॉम्प्लिमेंट्री टीवी विडियो कॉलिंग की सुविधा देगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal