* नया घर खरीदने की तमन्ना रखते हैं तो पढ़ें यह 5 खास मंत्र
विघ्नहर्ता भगवान गणपति हमेशा से ही सभी की कामनाओं को पूर्ण करते आए हैं। अगर आप नया मकान खरीदना चाहते हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो निम्नलिखित मंत्र जरूर पढ़ें।

* गणपतिजी का बीज मंत्र ‘गं’ है। इस अक्षर के मंत्र का जप करने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। षडाक्षर मंत्र का जप आर्थिक प्रगति व समृद्धि प्रदायक है। आइए जानें खास प्रभावशाली मंत्र…
* मंत्र – ॐ गं गणपतये नमः
* मंत्र – ॐ श्री विघ्नेश्वार्य नम:
* मंत्र – ॐ श्री गणेशाय नम:
* मंत्र -ॐ निर्हन्याय नमः
* मंत्र – ॐ अविनाय नमः।
उपरोक्त मंत्रों से पूजित विघ्नहर्ता भगवान गणपति की प्रतिमा नए घर में स्थापित करनी चाहिए।
इससे आर्थिक परेशानी, कलह, विघ्न, अशांति, क्लेश, तनाव, मानसिक संताप आदि दुर्गुण दूर होते हैं। साथ ही आर्थिक तंगी की समस्या भी आसानी से दूर हो जाती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal