नगर पंचायत में 5 KM तक लगने वाले गोदना-सेमरिया मेले की तैयारियां पूरी

बिहार: सारण जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और गौरवशाली धरती का नाम जब भी लिया जाता है, तो रिविलगंज का उल्लेख जरूर होता है। यह भूमि ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रही है। इसी रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित गौतम नगरी के सरयू नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध गोदना-सेमरिया नहान मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस बार मेले के मंच से जनप्रतिनिधियों को दूर रखा गया
स्थानीय इतिहासकार उदय नारायण सिंह के अनुसार, अनादिकाल से लगने वाला यह धार्मिक और ऐतिहासिक मेला इस क्षेत्र की पहचान रहा है। हालांकि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के कारण कुछ कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। आचार संहिता के तहत इस बार मेले के मंच से जनप्रतिनिधियों को दूर रखा गया है। इसके बावजूद मेले की पौराणिकता और धार्मिक महत्ता को देखते हुए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लगभग पांच किलोमीटर लंबाई में फैले इस मेले में आने-जाने में लोगों को दो से तीन घंटे लग जाते हैं, जिससे भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बड़े पैमाने पर पंडाल लगाए गए- कार्यपालक
रिविलगंज नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी (ईओ) सह मेला सचिव डॉ. किशोर कुणाल ने बताया कि मेले में आने वाले स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और व्यवसायियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सेमरिया स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर में गंगा स्नान और ठहराव के लिए बड़े पैमाने पर पंडाल लगाए गए हैं। बिजली, नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य शिविर, वॉच टावर, लाइट टावर, चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ ही नदी में सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, गोताखोर, नावें, एनसीसी कैडेट्स, महिला एवं पुरुष पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता में है। सरयू नदी के सभी घाटों को साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाया गया है। गौतम ऋषि मंदिर घाट, श्मशान घाट, जहाज घाट, खेदारू दास घाट, थाना घाट, करियावा बाबा मंदिर घाट सहित एक दर्जन से अधिक घाटों पर सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं।
आचार संहिता के चलते इस बार मेले में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सीमित रखा गया है। पतित पावनी सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को होने वाले गंगा स्नान से पहले मंगलवार की शाम श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर, सेमरिया में मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, जो मेले के पदेन अध्यक्ष भी हैं, द्वारा किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com