लगातार ठंड का कहर जारी होने के बाद भी नगर निगम की ओर से कोई बंदोबस्त न होने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पत्थर गिरजाघर के पास धरना स्थल पर जुटे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिले में आम नागरिकों के साथ पशुओं की भी हालत खराब हो रही है। इसके बाद भी अब तक तमाम जगह अलाव का बंदोबस्त नहीं हो सका है। आप के जिलाधक्ष डॉ. अल्ताफ अहमद ने बताया कि इसके लिए तमाम बार नगर निगम के अफसरों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन में जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल , जिला सचिव रवींद्र श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम सिंह, महिला मोर्चा की जिला महासचिव आलमआरा सिद्दीकी, उपाध्यक्ष डॉ. आजमा परवीन, स्वाती चौरसिया, हमीदा बानो आदि मौजूद रहे।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal