चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) नए साल में अपने यूजर्स के लिए एमआईयूआई 12 (MIUI 12) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लेटेस्ट यूजर इंटरफेस को चीनी टेक साइट वीबो पर टीज किया गया है।
टीजर में देखें तो यूजर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम में डार्क मोड के साथ कई खास फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
इससे पहले कंपनी ने एंड्रॉयड 9 पर आधारित एमआईयूआई 11 को ग्लोबल लेवल पर पेश किया था, जिसमें कई सारे खास फीचर्स दिए गए थे। वहीं, कंपनी ने अब तक अगामी एमआईयूआई 12 की लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। तो चलिए जानते हैं एमआईयूआई 12 को विस्तार से…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी यूजर्स को एमआईयूआई 12 में नए सिस्टम फॉन्ट, डार्क मोड, लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच और नई रिंगटोन का सपोर्ट देगा। इसके अलावा यूजर्स को नए शेड, मिनिमेलिस्टिक डिजाइन, ग्रेडिएंट इफेक्ट और मिनिमेलिस्टिक डिजाइन मिल सकता है।
कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बीते वर्ष अक्टूबर में लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी का लेटेस्ट वर्जन रेडमी के20, रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ 1, रेडमी 5 और रेडमी नोट 5 प्रो जैसे डिवाइसेज को मिला हैं।
शाओमी ने इस फोन को सबसे पहले स्पेन में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट मिला है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।