प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच बने ‘मैत्री सेतु’ समेत त्रिपुरा के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से राज्य के विकास को रोकने वाली नकारात्मक शक्तियों को तीन साल पहले हटाकर त्रिपुरा के लोगों ने एक नई शुरुआत की थी, जिसका असर अब दिख रहा है.
वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जिस त्रिपुरा को हड़ताल कल्चर ने बरसों पीछे कर दिया था, आज वो Ease of Doing Business के लिए काम कर रहा है, जहां कभी उद्योगों में ताले लगने की नौबत आ गई थी, वहां अब नए उद्योगों, नए निवेश के लिए जगह बन रही है.’
विकास कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बीते 6 साल में त्रिपुरा को केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में बड़ी वृद्धि की गई है, वर्ष 2009 से 2014 के बीच केंद्र सरकार से त्रिपुरा को केंद्रीय विकास परियोजनाओं के लिए 3500 करोड़ रुपए की मदद मिली थी, जबकि साल 2014 से 19 के बीच 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
