पृथ्वी पर इंसान और कई सारें अन्य जीव रहते हैं, लेकिन पृथ्वी के अलावा भी कहीं दूसरे ग्रहों पर कोई रहता हैं या नहीं इसकी खोज हमेशा चलती रहती हैं. इंसान अब चांद तक भी पहुंच गया और इंसान आगें बढ़ता ही जा रहा हैं. पृथ्वी के अलावा अगर किसी दूसरे ग्रह को रहने के लिए माना जा रहा हैं तो वो मंगल ग्रह हैं.
जानें- इजराइल में पीएम मोदी के दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल
जब भी मंगल ग्रह की बात आती हैं तो ऐसा कहा जाता हैं की मंगल ग्रह पर रहा जा सकता हैं और एलियन मंगल ग्रह पर ही रहते हैं. एलियन के बारें में कहानी हमने फिल्मों में काफी सुनी हैं, लेकिन असल में क्या एलियन सचमे होते हैं ये एक बड़ा सवाल हैं जिसका जवाब हम आपको देंगे.
अभी अभी: बीजेपी का बड़ा ऐलान, 24 घंटे के अन्दर यूपी में वरुण गांधी को मिलेगी सीएम की जिम्मेदारी
एलियन के बारें में जब भी बात की जाती हैं तब इंसानों को उनसे काफी डर लगता हैं. ऐसा कहां जाता हैं की एलियन इंसानों के लिए और पृथ्वी के लिए काफी खतरनाक हैं. ऐसा भी कहा जा चुका हैं की एलियन काफी बार धरती के कई हिस्सों में उतर चुके हैं और ऐसा भी लोग कहते हैं की एलियन कहीं ना कहीं पर धरती पर इस समय मौजूद हैं.
एलियन की खोज काफी की जा चुकी हैं, लेकिन ऐसी कोई खास खबर एलियन के बारें में अब तक नहीं मिली. अब यूएफओ ने एक विडियो जारी किया हैं जिसमे एलियन के अपने स्पेस से पृथ्वी पर आते हुए दिखाई दे रहें हैं. इस विडियो में अलग अलग जगह की कई घटनाएं हैं जहां पर एलियन का स्पेस आसमान में दिखाई दिया हैं.
एलियन तो इस विडियो में नहीं दिखे, लेकिन स्पेस से काफी नजदिक धरती पर आते हुए नजर आए. कई जगह पर ये स्पेस उतरा भी, लेकिन एलियन उससे बाहर नहीं निकले. ये स्पेस कई बार शहरों के बीच भी देखा गया जिसे देखकर लोग काफी डरे. ऐसा भी कहां जाता हैं की एलियन अमेरिका के कब्जें में हैं मगर वो किसीको इसके बारें में बताते नहीं. इसमे कितनी सच्चाई हैं ये हमे पता नहीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal