कैसे करें पहचान?
नाभि खिसकने की पहचान करने के लिए सीधे लेट जाएं और नाभि के निचले हिस्से को दबाकर देखें। अगर आपको धड़कन महसूस होती है तो नाभि खिसकने की समस्या नहीं हुई है और आपका पेट किसी और कारण से दर्द हो रहा है लेकिन अगर आपको धड़कन महसूस नहीं होती है तो समझ जाएं कि नाभि खिसक गई है।
नाभि की खिसकने की समस्या को कम करने के लिए उपाय-
# 50 ग्राम सौंफ और 50 ग्राम गुड़ को रोजाना सुबह खाली पेट चबाने से यह समस्या दूर होती है।
# यह समस्या काफी संवेदनशील होती है, ऐसे में किसी और की बताई हुई कोई एक्सरसाइज ना करें बल्कि खुद चिकित्सक से परामर्श करके दवा खाएं और थैरेपी लें।
# बहुत ज्यादा वजन उठाने या पानी की भारी बाल्टी उठाने से भी नाभि खिसकने की समस्या पैदा हो सकतीहै। इसलिए नाभि के खिसकने की समस्या हो तो भारी समान ना उठाएं।