देश में जल्द ही हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दीपावली आने वाला है और देश भर में इसके लिए अभी से तैयारियां भी शुरू हो गई है. लोगों ने दिवाली के लिए अपने घरों की साफ़ सफाई करने के साथ-साथ पुताई करवाना भी शुरू कर दिया है. इसी तरह कई लोगों ने अभी से दिवाली के लिए खरीददारी करनी भी शुरू कर दी है. लेकिन क्या आप जानते है कि दिवाली से पहले धनतेरस के अवसर पर कुछ चीजों को खरीदना बहुत अपशगुन होता है.
तो आइये हम आपको बताते है कि धनतेरस के इस अवसर पर किन चीजों को भूल कर भी नहीं खरीदना चाहिए
– पंडितों के अनुसार धनतेरस के अवसर पर कांच की वस्तुएं गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए वरना माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
– कांच की वस्तुओं के साथ-साथ एल्युमीनियम के बर्तन खरीदने को भी अशुभ मना जाता है क्योंकि इस धातु पर राहु का कहर होता है.
-धनतेरस के दिन चाकू और कैंची जैसी नुकीले वस्तुओं को खरीदना भी अशुभ माना जाता है.
-इसके साथ ही अगर आप वाहन खरीद रहे तो राहु काल का ध्यान रख कर ही ख़रीदे.
-धनतेरस के अवसर पर काले रंग की वस्तआें और कपड़ों को खरीदना भी बेहद अपशगुन मन जाता है.