कोरोना वायरस का कहर अभी तक थमा नहीं है | हालाँकि लॉक डाउन खुल चूका है परन्तु अभी भी कई स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है | इस दौरान कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है | टीवी के सेट्स पर सभी तरह की सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है | कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग अभी हाल ही में शुरु की गई है| ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की भी शूटिंग बहुत जल्द ही शुरु होने वाली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा अपने इस शो की शूटिंग मिड-जुलाई से शुरु करने वाले हैं। और इससे पहले खबरें आई थी कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर कोरोना वायरस आउटब्रेक संबधित सारी गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा जायेगा | अब से सेट पर लाइव ऑडियंस को नहीं बुलाया जा सकता है । एक मीडिया रिपोर्टर से बातचीत के दौरान बताया है की शो की टीम मिड-जुलाई से शूटिंग शुरु करने से पहले ही तैयारियां शुरु कर दी जायेगी।
वहीं बहुत से एपिसोड्स के स्क्रिप्ट्स को तैयार किया जायेगा। साथ ही कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कीकू शारदा और चंद्र प्रभाकर समित सभी कलाकार वर्चअली रिहर्सल करने में जुटे हुए हैं| इसके साथ ही ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मेहमान बनकर एंट्री करेंगे । लॉकडाउन के बीच सोनू सूद ने अपने दम पर कई सारे दिहाड़ी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था और ऐसा करके सोनू सूद ने हर किसी का दिल जीत लिया था |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal