असम के गुवाहाटी विश्वविद्यालय की एक रिसर्च स्कॉलर को फेसबुक पर पोस्ट डालना महंगा पड़ गया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस पोस्ट के लिए उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह उसने दो वर्ष पहले डाली थी और उसे तत्काल ही हटा भी लिया था। लेकिन आज फिर ये डिलीट हुई पोस्ट उसके लिए परेशानी का सबब बन गई है।
इस पोस्ट में स्कॉलर द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में और बीफ खाने की बात कही गई थी। असम पुलिस ने अब स्कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद स्कॉलर रेहाना सुल्तान ने दावा करते हुए कहा है कि उसकी पोस्ट के गलत मायने निकाले गए और जून 2017 में इसे पोस्ट करने के कुछ ही मिनट बाद उसने पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
पुलिस के अनुसार एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के बाद उन्हें रेहाना की पोस्ट के संबंध में पता चला। पुलिस ने बताया कि रेहाना के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, अगर कोई जुर्म पाया जाता है तो कानून के अनुसार सम्बंधित धाराओं में कार्यवाई की जाएगी।