हिसार-दिल्ली नेशनल हाइवे पर ढाणा कलां के पास अनीपुरा गांव के मोड पर रविवार शाम ट्रैक्टर-ट्राली और कार की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि कार के परखचे उड़ गए। भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।
ट्रैक्टर ट्राली और कार में हुई भीषण टक्कर
जानकारी के अनुसार रविवार को महम क्षेत्र के गांव भैणी भैरो निवासी 16 वर्षीय सौरभ अपने दो दोस्तों 20 वषीय आर्यन व 18 वर्षीय अर्चित के साथ हांसी के गांव ढाणी गुजरान में दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जिसके बाद वह शादी समारोह के बाद वह अपने घर भैणी भैरों वापस लौट रहे थे। इस दौरान सायं करीब 5 बजे ढाणा कला के समीप अनीपुरा गांव के मोड पर हांसी से आ रही कार और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली और कार में भीषण भिड़ंत होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतक युवक के माता-पिता की पहले हो चुकी मौत
मृतक युवक के शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक युवक सौरभ के माता-पिता की मौत हो चुकी है और उसका पालन पोषण उनके चाचा करते थे। सौरभ महम कॉलेज में पढ़ाई करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया। आज शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।