दिल्ली में हुए धमाके के बाद देहरादून से जाने वाली बसों के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों ने अपने टिकट कैंसल किए हैं। ऐसे में यात्रियों के अभाव की वजह से परिवहन निगम को दिल्ली जाने वाली आठ बसें रद्द करनी पड़ीं।
सोमवार को दिल्ली में हुए धमाके का असर देहरादून में देखने को मिला। यहां पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में देहरादून से दिल्ली जाने वाले लोगों ने अपनी यात्रा रद्द की है। मंगलवार को इसका असर ग्रामीण डिपो में देखने को मिला है। देहरादून से दिल्ली जाने वाली ग्रामीण डिपो की पांच वॉल्वो और तीन साधारण बसें रद्द की गईं।
सामान्य दिनों में दिल्ली के लिए 22 वॉल्वो और 40 साधारण बसें संचालित की जाती हैं। ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि सोमवार शाम तक दिल्ली के लिए पर्याप्त यात्री मिल रहे थे लेकिन धमाके के बाद यात्रियों की संख्या में अचानक कमी देखने को मिली है।
ऑनलाइन टिकट बुक करा चुके कई यात्रियों ने बुकिंग कैंसल कर दी। इसके अलावा अन्य यात्री भी नहीं आए। कई बसें कम यात्रियों के साथ दिल्ली भेजनी पड़ी हैं। इससे आय में भी कमी दर्ज की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal