देहरादून के वकील आज दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरे। लेकिन विरोध का तरीका कुछ अलग अपनाया है। रोजाना सांकेतिक तौर पर वकील सड़क जाम कर रहे हैं।
पुराने जिला जज अदालत परिसर के सिविल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैन बसेरा बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार से विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर दिया है। मांग को लेकर आज मंगलवार को भी देहरादून के वकील सड़क पर उतरे, लेकिन विरोध का तरीका जरा हटके दिखा।
देहरादून पुरानी जिला अदालत की खाली जमीन पर चेंबर का निर्माण की मांग को लेकर वकीलों ने विरोध का नया तरीका अपनाया है। रोजाना सांकेतिक तौर पर सड़क को जाम कर रहे हैं, आने वाले समय में प्रदर्शन की समय सीमा बढ़ाते रहेंगे। सोमवार को वकीलों ने हरिद्वार रोड पर सुबह करीब 10:30 से 11:30 बजे तक चक्का जाम रखा, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।
मंगलवार को भी 10:30 से 12:30 बजे तक (दो घंटे) चक्का जाम रखा गया। रैन बसेरा का प्रस्ताव रद्द करके वहां चेंबर निर्माण की मांग के लिए बार एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा वह विरोध-प्रदर्शन की समय-सीमा बढ़ाते जाएंगे।
सोमवार को सुबह चक्का जाम होने के कारण मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह पहुंचे। उन्हें बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नई और पुरानी अदालत के बीच वाली हरिद्वार रोड पर वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद रही। इस दाैरान रोड के दोनों तरफ से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा था जिससे वाहन चालकों को व्यस्त समय में काफी परेशानी हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal