देहरादूनः उत्तराखंड में मतदान हेतु जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए हिन्दी दैनिक समाचारपत्र अमर उजाला ने रविवार को देहरादून में ग्रीनाथॉन का आयोजन किया। देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और सेंचुरियन इंस्टिट्यूट के निदेशक शशि दीक्षित ने संयुक्त रूप से ग्रीनाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में उपस्थित 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चार श्रेणी वाले प्रतिभागी राजपुर रोड स्थित पुराने आरटीओ ऑफिस टी प्वाइंट तक जाकर वापस परेड ग्राउंड पहुंचे।
पांच किलोमीटर लम्बी इस प्रतियोगिता में समाप्ति स्थल पर पहले पहुंचने वाले प्रतिभागियों को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम और सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने ग्रीनाथॉन में बड़ी संख्या में उपस्थित 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal