कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी बनी हुई है. देश में कोविड-19 के 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 513 मौतें हुई हैं. कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में कल 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए तो छत्तीसगढ़ में 5800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं दिल्ली में भी 3500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. इसके अलावा टीकाकारण की बात करें तो अभी तक वैक्सीन की 7,59,79,651 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं.
बिहार में कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है और पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 836 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना संक्रमित मरीजों का लगातार केंद्र बनी हुई है, यहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 359 नए मामले सामने आए हैं.
यहां अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2941 तक जा पहुंची है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास समेत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. कुटुंबा से कांग्रेस के विधायक राजेश राम भी संक्रमित हो गए हैं.
जोधपुर आईआईटी में 14 और स्टूडेंट कोरोना से संक्रमित मिले हैं. आईआईटी जोधपुर में अब तक 65 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सभी को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जोधपुर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने ये जानकारी दी.
देश में कोरोना वायरस के 93,249 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 513 मौतें हुई हैं. इस दौरान 60,048 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,24,85,509 हो गए हैं.
अभी तक इस वायरस से 1,16,29,289 रोगी ठीक हो चुके हैं. देशभर में कोविड 19 के 6,91,597 एक्टिव केस हैं. वहीं इस घातक वायरस से कुल 1,64,623 मौतें हो चुकी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
