देश में 2 जनवरी तक 17 करोड़ 48 लाख 99 हजार 783 सैंपल का कोरोना टेस्ट हो चुका है। वहीं बीते दिन 9 लाख 58 हजार125 सैंपल का टेस्ट हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने अपने ताजा आंकड़ो में यह जानकारी दी है। बता दें कि प्रत्येक दिन देश में जिस गति से मामले सामने आ रहे हैं उसकी गति से कोरोना के सैंपल भी टेस्ट हो रहे हैं। इस वक्त देश कोरोना के साथ-साथ ब्रिटेन से फैले कोरोना के नए स्वरुप का भी सामना कर रहा है। ऐसे में देश में सभी को एहितयात बरतने की सलाह दी गई है। ताकी इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

दुनिया में इस वक्त अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। उसके भारत संक्रमित देश है। यानी दुनिया में दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 18 हजार 177 मामले सामने आए हैं।
देश में अब तक कुल कोरोना के एक करोड़ तीन लाख 23 हजार 965 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से दो लाख 47 हजार 220 एक्टिव केस हैं। 99 लाख 27 हजार 310 मरीज ठीक हो गए है। वहीं कुल एक लाख 49 हजार 435 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। देश में कुल मामलों के 2.39 फीसद एक्टिव केस हैं। वहीं 96.16 फीसद मरीज ठीक हो गए हैं। डेथ रेट 1.45 फीसद पहुंच गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal