देश में कोरोना मामले में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 3,451 नए कोरोना मामले मिले हैं। कल के मुकाबले आज 350 कम कोरोना केस मिले हैं। कल 3805 मामले आए थे। हालांकि आज कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 40 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,079 रही, जिससे कोरोनोवायरस से कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,57,495 हो गई है।
एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी
देश में कोरोना मामलों में कमी आई है लेकिन एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। एक्टिव केस अब बढ़कर 20635 हो गए हैं। अब कुल संक्रमण दर भी 0.05 फीसद हो गई है। वहीं देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.96 फीसद जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.83 फीसद पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में कमी आई है और यह 98.74 फीसद पर है।
24 घंटों में हुए 3,60,613 कोरोना टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 3,60,613 कोरोना परीक्षण किए गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 84.06 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं दूसरी और टीकाकरण के मोर्चे पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 190.20 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। अब तक, केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 193.53 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज प्रदान की हैं, जिनमें से 18.47 करोड़ से अधिक डोज अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं।